10/11/2025 – दिल्ली लाल किला धमाका: तीन एंगल से जांच तेज, फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी पर पुलिस की खास नजर

10/11/2025 – दिल्ली लाल किला धमाका: तीन एंगल से जांच तेज, फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी पर पुलिस की खास नजर –

दिल्ली में हुये ब्लास्ट को लेकर कार के मालिक का फरीदाबाद के आतंकी नेटवर्क से जुड़ाव, सूत्रों का दावा किया जा रहा हैं दिल्ली पुलिस की टीम ने इस मामले की जांच पर अपनी कमर कस ली हैं | दिल्ली पुलिस ने इसे आतंकी ब्लास्ट बताया है | लेकिन अभी इसकी तैहक़ीकत पर लगी हुई हैं | सूत्रों के अनुसार, जिस कार में धमाका हुआ वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के एक डॉक्टर की थी, जो इस घटना का हिस्सा बताया जा रहा है। दिल्ली में हुए Red Fort धमाके की जांच अब एक नये मोड़ पर पहुंच गई है।

 

इन तीन फैक्टर पर फोकस कर रही दिल्ली पुलिस –

पुलिस इस केस को तीन अलग-अलग नज़र से खंगाल रही है — आतंकी साजिश, फंडिंग नेटवर्क और स्थानीय सपोर्ट सिस्टम। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों का ध्यान अब फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी पर भी केंद्रित है, जहां से कुछ संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिले हैं। पुलिस टीम लगातार सबूत जुटाने में लगी है और साइबर डेटा से लेकर कॉल रिकॉर्ड तक की अच्छी तरह से जांच की जा रही है।

 

CCTV फुटेज –

सोमवार को लाल किले के पास कार में हुए जोरदार धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार CCTV फुटेज में लाल किले के पास भीड़भाड़ वाली सड़क दिखाई देती है, जहां अचानक कुछ सेकंड के लिए तेज पीली रोशनी चमकती है — उसी पल धमाका होता है। कई लोग घायल हैं जिन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाके के लिये i20 कार का इस्तेमाल –

दिल्ली Red Fort ब्लास्ट में i20 कार का इस्तेमाल किया गया हैं पुलिस के अनुसार ब्लास्ट के लिए उन्होने i20 में धमाका की साजिस रची थी। अब इस धमाके की जांच आतंकी हमले के तौर पर की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए (UAPA) की धारा 16 और 18 लगाई हैं, जो आतंकी गतिविधियों और साजिश से जुड़ी होती हैं। इसके साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4, और हत्या व हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज किए गए हैं।

 

एनआईए संभालेगी दिल्ली धमाके की जांच –

दिल्ली में हुये इस धमाके की जांच अब NIA संभालेगी | दिल्ली धमाके की जांच, जल्द शुरू होगी गहन पड़ताल जारी हैं | दिल्ली ब्लास्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास स्थल पर एक हाई लेवल बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा एजेंसियों ने रिपोर्ट पेश की और हुए हादसे पे गहन चर्चा की गई हैं ।

इसके बाद फैसला लिया गया कि अब लाल किले के पास हुए धमाके की जांच एनआईए (NIA) करेगी। यानी अब यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हाथों में चला गया है, जो हर एंगल से जांच शुरू करेगी।

 

पुलवामा से एक और डॉक्टर पर ब्लास्ट को ले कर आशंका जताई जा रही है –

इसमे पुलवामा से एक और डॉक्टर पर ब्लास्ट को ले कर आशंका जताई जा रही है | सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा के जिस डॉक्टर के नाम पर कार थी, लाल किले के पास उसी की कार में धमाका किया गया हैं । ऐसा तब हुआ जब जांच एजेंसियों ने केस को काफी खांगला डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल राथर — को गिरफ्तार किया और फरीदाबाद से करीब 2,900 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now