आधार कार्ड के नये नियम : UIDAI ने नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ को लेकर किया बदलाव और पेश किये नये नियम –
UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया में कुछ नये बदलाव लागू किये हैं। अब लोगों को अगर आधार अपडेट कराना हो या नया आधार बनवाना हो, तो कुछ जरूरी नियम और चरण जानना बेहद जरुरी है। इन अपडेट्स की जानकारी रखने से आप आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी काम आसानी से और बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकते हैं।
आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार नामांकन और आधार में सुधार को लेकर कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है. इस बदलाव से आधार कार्ड बनवाने वाले और अपडेट कराने वाले यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं. इस नियम को Third Amendment Regulations, 2025 के तहत नोटिफाई किया गया है |

UIDAI ने आधार नियमों में किया बड़ा अपडेट –
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने नामांकन और आधार कार्ड के सुधार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमों में संशोधन भी किया है। इसके नये नियम में बदलाव Third Amendment Regulations, 2025 के तहत लागू किये गये हैं। इन संशोधित नियमों का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो नया आधार बनवा रहे हैं या अपने मौजूदा आधार में कोई अपडेट करवाना चाहते हैं।
सरकार के आधार कार्ड के नये नियम में बदलावों का उद्देश्य लोगों की जानकारी को अधिक सुरक्षित रखना और आसान बनाना है, इसलिए यूजर्स को अब नई गाइडलाइन के अनुसार ही सभी कार्य पूरे करने होंगे। जिससे उनको आगे भी कभी कोई समस्या नहीं होगी |

अपडेटेड डॉक्यूमेंट लिस्ट अब सभी आयु के नागरिकों पर लागू होगी –
Aadhar Card के नये नियमों के तहत UIDAI ने उन दस्तावेजों की सूची में बदलाव किया है, जिन्हें पहचान, पता, रिश्ते या जन्मतिथि साबित करने के लिए स्वीकार किया जायेगा। अपडेटेड डॉक्यूमेंट की लिस्ट अब सभी आयु वर्ग के बच्चों, युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक पर भी लागू होगी।
लोगो के डाक्यूमेंट्स में इन संशोधनों का उद्देश्य आधार प्रक्रिया को अधिक स्पष्ट और सुव्यवस्थित बनाना है, ताकि हर उम्र के व्यक्ति सही दस्तावेजों के साथ आसानी से नामांकन कर सकें या अपने आधार में सुधार करा सकें।
यहाँ से करे Aadhar Card अपडेट : UIDAI Official Website Link –

आधार कार्ड अपडेट के लिये नीचे दिये गये चरण को follow करे –
Step 1 – इस लिंक पर Click करे – https://uidai.gov.in/
Step 2 – Option English या हिंदी पर Click करे |
Step 3 – इसके बाद Enrolment & Update Forms option पर click करे |
Step 4 – जिस डिटेल को आप सही करवाना चाहते हैं उसकी सही से information भरे और उससे सम्बंधित दस्तावेज लगाये जिससे पूरी तरह से वेरिफिकेशन हो सके |

आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओ के लिये कुछ जानकारी –
Aadhar कर्ड से जुड़ी हर सुविधा का आधिकारिक स्रोत UIDAI की Official वेबसाइट है, जहां से आप आधार बनवाने, अपडेट कराने या डाउनलोड करने जैसी सभी सेवाये आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
यहां नामांकन केंद्र खोजने से लेकर डॉक्यूमेंट लिस्ट, ऑनलाइन अपडेट और स्टेटस चेक तक की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है।
UIDAI की वेबसाइट सुरक्षित, विश्वसनीय और 24/7 एक्सेसिबल है, जिससे यूजर्स बिना किसी परेशानी के अपने आधार से जुड़े सभी काम घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। उन्हें कही भी जाने की आवश्य्कता नहीं हैं |
UIDAI में आधार कार्ड नया बनवाने या अपडेट करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज –
आधार कार्ड नया या अपडेट के लिए UIDAI से जुड़ी सुधार प्रक्रिया के लिए कई तरह के पहचान पत्र या दस्तावेज मान्य होते है।
इसमें पासपोर्ट सबसे विश्वसनीय माना जाता है, क्योंकि इसमें आपकी फोटो, पूरा नाम, जन्मतिथि और पता—चारों जानकारी एक साथ उपलब्ध होती हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, वोटर आईडी (EPIC), ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी विभागों द्वारा जारी पहचान पत्र और विवाह प्रमाण पत्र भी नाम परिवर्तन के लिए स्वीकार किए जाते हैं। इन दस्तावेजों की मदद से आधार में नाम अपडेट करना आसान हो जाता है |