अभिनेता श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध ने की Big Boss एक्ट्रेस-मॉडल संयुक्ता से शादी, समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट रहे शामिल

अभिनेता श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध ने की Big Boss एक्ट्रेस-मॉडल संयुक्ता से शादी, समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट रहे शामिल –

अभिनेता श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध और Big Boss एक्ट्रेस-मॉडल संयुक्ता से शादी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं | अभिनेता श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध की शादी समारोह में कई सेलिब्रिटी नज़र आये |

सभी ने दोनों को आशीर्वाद दिए | अनिरुद्ध और संयुक्ता की शादी के बाद सामने आई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर देखते ही देखते बहुत तेजी से वायरल होती नज़र आई।

 

 

दोनों ने अपनी इस जोड़ी से खूब वाहवही बटोरी | लोगों ने इस नवविवाहित जोड़ी की और खूबसूरती की जमकर तारीफ भी की।

एक्ट्रेस-मॉडल संयुक्ता अपने ब्राइडल लुक में दिखी काफी शानदार –

Big Boss एक्ट्रेस मॉडल संयुक्ता अपने ब्राइडल लुक में बहुत ही शानदार और अच्छी लग रहीं थीं | Big Boss एक्ट्रेस मॉडल संयुक्ता अपने ब्राइडल लुक के लिए पारंपरिक गोल्ड शेड की शानदार साड़ी और मंदिर ज्वेलरी चुनी हुई थी | जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया था।

 

 

उनकी मुस्कान और एक्सप्रेशन ने उनके फैंस का दिल जीत लिया | अनिरुद्ध और Big Boss एक्ट्रेस – मॉडल संयुक्ता की तस्वीरों ने एक अलग ही चमक भर दी।

अनिरुद्ध ने अपनी शादी में क्लासिक दक्षिण भारतीय अंदाज़ अपनाया –

अनिरुद्ध ने अपनी शादी में क्लासिक दक्षिण भारतीय अंदाज़ अपनाया। उन्होंने गोल्ड कलर पैटर्न की पारंपरिक शर्ट और धोती पहनकर पूरे लुक को और भी लुभावना और प्रभावशाली बनाया दिया । उन्होंने अपनी इस ड्रेसिंग स्टाइल से स्पष्ट किया कि वे भारतीय परंपरा को पूरी तरह सम्मान देते हैं।

 

 

शादी की कुछ तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर हुई वायरल –

श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध और बहु एक्ट्रेस मॉडल संयुक्ता की शादी के बाद की तस्वीरे इंटरनेट पर काफी तेजी के साथ वायरल होती नज़र आई और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर छा गईं।

कौन है Big Boss एक्ट्रेस संयुक्ता शान ?

संयुक्ता एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट से की थी, उन्होंने एक बार मिस चेन्नई का ख़िताब भी जीता था। कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया और तमिल टीवी सीरियल में दिखाई देने लगी ।

 

 

एक्ट्रेस संयुक्ता का रियलिटी-शो Big-Boss से जुड़ाव –

एक्ट्रेस संयुक्ता ने तमिल Big Boss के सीजन 4 में हिस्सा लिया था | वह “Big Boss” शो के तमिल version की पूर्व कंटेस्टेंट एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

फरवरी 2025 में हुआ था तलाक, श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध से हुई दूसरी शादी –

एक्ट्रेस मॉडल संयुक्ता शंमुगनाथन ने अपनी निजी जिंदगी में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं | एक्ट्रेस संयुक्ता ने पहले कार्तिक शंकर के साथ विवाह किया था | लेकिन आपसी ताल मेल और कुछ परेशानियों के चलते दोनों के सम्बन्ध ख़राब होने लगे |

 

जिसके चलते फ़रवरी 2025 में उन्होंने अपने पहले पति कार्तिक शंकर से आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। दोनों का संबंध काफी समय से ठीक नहीं चल रहा था ।

 

दीवाली के समय से सामने आई थी दोनों के रिश्ते की खबर –

दोनों की शादी से पहले भी Big Boss एक्ट्रेस मॉडल संयुक्ता और श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध सुर्खियों में बने हुए थे। खासकर दिवाली के मौके पर जब दोनों ने साथ में एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, तब से उनके रिश्ते को लेकर चर्चाये थोड़ी तेज हो गई थीं।

 

 

सोशल मीडिया पर उस तस्वीर ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे— क्या दोनों साथ हैं ? क्या दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले है? उनके फैंस ने जब संयुक्ता से उनके संबंधों को लेकर पूछा, तो उन्होंने किसी तरह की पुष्टि किए बिना सिर्फ इतना कहा था, “सब कुछ इंटरनेट पर है — जो है, वही है।”

 

 

उनका यह छोटा-सा जवाब लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ा गया। फैंस इसे संकेत के रूप में देखने लगे और यह बात चर्चाओं का नया विषय बन गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now