लम्बे समय से चल रही बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जी की पदयात्रा आज 16 नवंबर को वृंदावन में जा कर समाप्त हुई –
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की पदयात्रा आज 11 वें दिन वृंदावन में जा कर समाप्त हुई | धीरेन्द्र शास्त्री जी की इस यात्रा में उन्होंने बहुत कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा | इस यात्रा के दौरान वे तेज बुखार से भी पीड़ित नज़र आये जिससे लोगो के मन को बहुत कष्ट पहुंचा |
यात्रा में सनातन धर्म के प्रति हिन्दू का लगाव –
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 10 दिवसीय यह यात्रा सनातन हिंदू को ले कर लोगो के मन में सनातन धर्म के प्रति निष्ठा जगाने की थी |

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी का सनातन हिन्दू धर्म के प्रति बहुत लगाव हैं | पूरे उत्साह और भक्ति के बीच चल रही यह यात्रा ने एक रात राधा गोविंद जी मंदिर में विश्राम किया था , जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में इनके दर्शन के लिए पहुंच रहे थे ।
11 वें दिन यात्रा का समापन हुआ –
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की यह यात्रा दिल्ली से वृंदावन के लिए थी जो आज 11 वें दिन 16 नवंबर दिन सोमवार को जा कर वृंदावन में समाप्त हुई | इस यात्रा में उन्हें काफी परेशानियाँ भी आई वे बीमार भी हो गए थे | लेकिन उन्होंने इस यात्रा को बंद नहीं किया |
फिल्मी सितारों भी हुए यात्रा में शामिल –
बाबा जी की इस यात्रा में कई फ़िल्मी सितारे, नेता से ले कर मंत्री भी शामिल होते नज़र आये थे | फ़िल्मी सितारों की भी भीड़ देखने को मिली |
कथावाचक जया किशोरी, चिदानंद मुनि भी मंच पर पहुंचे –
कथावाचक जया किशोरी जी भी इनकी इस यात्रा में नज़र आई , चिदानंद मुनि भी मंच दिखे। यात्रा को पूरी करने में धीरेन्द्र शास्त्री जी के पैरों में छाले भी पड़ गये |
पैरों में पड़े छालों की अनदेखा करते हुए हाथ में माइक ले कर यात्रा की अगुवाई कर रहे बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने सनातनी धर्म एकता की बात करते हुए माहौल को प्रकाशमान कर दिया।