Big Boss 19 : ग्रैंड फिनाले के 3 दिन पहले ही बिग बॉस ने दिया बड़ा झटका, एक और कंटेस्टेंट को किया बहार

Big Boss 19 : ग्रैंड फिनाले के 3 दिन पहले ही बिग बॉस ने दिया बड़ा झटका, एक और कंटेस्टेंट को किया बहार –

Big Boss 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा और जैसे – जैसे ग्रैंड फिनाले की तारीख पास आ रही है Big Boss 19 के विनर को लेकर शो का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है। इस बीच शो में Big Boss ने दर्शकों को चौंकाते हुए ग्रैंड फिनाले से ठीक 3 दिन पहले एक और कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। इस नये प्रोमो में शो की पूरी झलक देखंने को मिलती है, जिसमें Big Boss शो में अचानक अपने फैसले का ऐलान करते दिखते हैं।

 

 

इससे घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह जाते हैं सभी को यह भी लगता हैं की शो के अंतिम समय में भी कुछ भी हो सकता हैं और फिनाले की रेस अब पहले से और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।

24 अगस्त 2025 से Big Boss 19 शो शुरू हुआ था –

Big Boss 19 के इस शो का सफर 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ था और अब यह शो अपने ग्रैंड फिनाले के बिल्कुल करीब आ गया है। करीब साढ़े तीन चार महीने की लगातार चुनौतियों, झगड़ों और वर्किंग के बाद फाइनली 7 दिसंबर को इस सीज़न का विजेता घोषित किया जायेगा। फिनाले में बस तीन दिन शेष हैं और टॉप 6 कंटेस्टेंट अपनी पूरी मेहनत से अपनी तैयारी और रणनीति के साथ अंतिम दौर तक पहुंचने के लिए जुटे हुए हैं। हर कोई चाहता है कि ट्रॉफी उसके हाथ में आए, इसलिए घर के भीतर माहौल पहले से कहीं ज्यादा तगड़ा हो चुका है।

 

कौन बनेगा Big Boss 19 का विजेता –

 

 

Big Boss 19 के एपिसोड में अमल मलिक, फरहाना भट्ट और मालती चाहर फिर से गौरव खन्ना को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए, जिससे घर के भीतर नई हलचल देखने को मिली। तीनों के बीच हुई बातचीत ने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है, क्योंकि इस बहस ने Big Boss खेल की रणनीति को एक बार फिर बदलते हुए दिखाया है।

 

 

इसी बीच, शो के नए प्रोमो ने भी सभी को चौंका दिया है। प्रोमो में बिग बॉस ने अचानक एक बड़ा फैसला सुनाया, जिसने फिनाले की रेस को और रोमांचक बना दिया। अब Big Boss के दर्शकों की नजर 7 दिसंबर को कौन बनेगा Big Boss 19 शो का असली विजेता इस पर टिकी हैं।

अमल ने गौरव की बात पर कुछ ऐसे किया रिएक्ट –

Big Boss 19 शो के कंटेस्टेंट फरहाना और मालती के साथ बैठकर बातचीत करते हुए अमल ने गौरव को लेकर कुछ अलग बर्ताव किया । उन्होंने बताया कि गौरव इस बात से खफा दिखाई दे रहे हैं कि अमल को एकता कपूर की तरफ से एक नया प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है। अमल के मुताबिक, गौरव उनके काम के मौके से परेशान नहीं हैं, बल्कि अक्सर छोटी-छोटी बातों में दखल देने लगते हैं।

 

 

अमल ने कहा कि गौरव हर दो-तीन बातचीत में बिना जरूरत सलाह देने लगते हैं, जिससे माहौल कभी-कभी असहज हो जाता है। अमल की इस बात ने दोनों को हैरान कर दिया और इससे घर में चल रही खटपट और रिश्तों की खींचतान का अंदाजा भी मिलता है।

एकता कपूर अपने एस्ट्रो ऐप की लॉन्चिंग पर पहुंची Big Boss 19 के शो में-

Big Boss 19 के शो पर एकता कपूर हाल ही में Big Boss 19 के शो में अपने नए एस्ट्रो ऐप की लॉन्चिंग के लिए उनके घर में पहुंचीं थीं।

इस खास मौके पर उन्होंने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और अमल मलिक को एक नए प्रोजेक्ट के लिए रोल भी ऑफर किया | जिसके बाद घर के भीतर माहौल और भी देखने वाला हो गया।

 

 

इसी एपिसोड में बिग बॉस ने ओपन माइक नाइट का आयोजन किया था, जहां टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने स्टेज पर जाकर मज़ेदार रोस्टिंग परफॉर्मेंस दी और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

जैसे-जैसे शो अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, जिसके बाद आखिरकार पता चलेगा कि इस सीज़न की ट्रॉफी किसके नाम होगी। कौन होगा Big Boss 19 शो का विजेता और लोगो को भी इसका बेसबरी से इंतज़ार हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now