National Sandesh 24

Gold Price Today : सोना और चांदी कितना हुआ महंगा खरीदने से पहले जाने आज का भाव

Gold Price Today : सोना और चांदी कितना हुआ महंगा खरीदने से पहले जाने आज का भाव –

आज सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार को देखते हुये थोड़ा सा घटता हुआ नजर आया हैं | साथ ही चांदी की कीमत कभी घटती तो कभी बढ़ती देखी जा रही हैं | इस समय भारत में सोना और चांदी के दामों में लगातार उतार–चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर खरीदार और निवेशक लगातार सोच में बने हुए वे सही मौके का इंतज़ार कर रहे है।

सोना एक कीमती धातु है जिसका मूल्य कभी बढ़ता तो कभी घटता रहता हैं | भारत के कई बड़े शहरों में सोने की कीमत थोड़ी सी कम होती देखी जा रही है और कुछ जगहों में इसका रेट वही ठहरा हुआ हैं।

लोगों के लिए एक बार फिर से खरीददारी का यह अच्छा मौका सामने आया हैं |

 

 

भारतीय बाजार को देखते हुये मंगलवार की अपेक्षा आज बुधवार को सोने की कीमत में कुछ ज्यादा बढ़त नहीं देखी गई हैं एक मामूली सा अंतर नज़र आ रहा हैं और वही चांदी की कीमत में भी उतार चढ़ाओ नज़र आ रहा हैं |

लेकिन आज बाजार में चांदी का भाव थोड़ा सा कम होता नज़र आया हैं | अलग-अलग शहरों में सोने के दामों में थोड़ा-बहुत अंतर देखने को मिलता है, इसलिए खरीदने से पहले तुलना करना सही रहता है।

 

 

सोना या चांदी खरीदते समय सिर्फ उसकी कीमत ही नहीं, बल्कि धातु की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, बिल की पारदर्शिता और लगने वाला GST बिल भी ध्यान से देखना चाहिए। सोने और चांदी की कीमत में मंगलवार की अपेक्षा आज दिन बुधवार को काफी अंतर नजर आ रहा है |

वही सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी थमी हुई नज़र आई हैं | वही निवेशक भी इसके भाव को ले कर सोच में हैं |

आज का सोने की कीमत –

सोने का दाम उसकी शुद्धता यानी कैरेट और जिस शहर में आप खरीद रहे हैं, उसके आधार पर अलग-अलग होता है। आज के बाजार को देखते हुये भाव कुछ इस प्रकार हैं –

 

 

आज चांदी का कीमत –

आज 1 किलो चांदी का भाव ₹1,90,100 के आस पास रहेगा |

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी के भाव –

अंतरराष्ट्रीय बाजारों और भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में काफी समय के बाद इनके भाव को घटते और बढ़ते नज़र आ रहे है। लोगों ने शादी विवाह के चक्कर में खरीददारी और भी तेज कर दी हैं |

 

 

सोने का कीमत मे कभी घटती तो कभी बढ़ती हैं आज फिर से सोने के भाव में थोड़ी सी बढ़ती नज़र आ रही है |

आज सोने की कीमत ₹12,958 प्रति ग्राम पर तक पहुंच गई है। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में भी कमी देखी जा रहीं है | चांदी की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं नज़र आया हैं और 1 kg चांदी का दाम ₹1,90,100 तक पहुंच गया हैं । बाजार को देखते हुए कल के दाम से चांदी के रेट भी कुछ घटते नज़र आये हैं |

सोने की क्वालिटी –

सोने की असली क्वालिटी पहचानने के लिए उसके कैरेट स्तर और हॉलमार्क चिन्ह को समझना जरूरी होता है। 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध माना जाता है, इसलिए इसे लोग ज्यादा भरोसेमंद समझते हैं।

इसकी शुद्धता के कारण यह निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है और लंबे समय तक अपनी मूल्य स्थिरता बनाए रखता है।

 

 

वही 22 कैरेट सोना लोगो के उपयोग के लिए बढ़िया और मजबूत माना जाता हैं , इसलिए ज्यादातर पारंपरिक और रोजाना उपयोग वाले गहने इसी से बनाये जाते हैं। वहीं 18 कैरेट सोना आधुनिक और डिज़ाइनर ज्वेलरी में ज्यादा देखा जाता है |

Exit mobile version