IBPS Clerk Prelims 2025 रिज़ल्ट: जाने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और मेन्स परीक्षा तिथि –
हाल ही में हुई IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट का लोगों को तेजी से इंतज़ार हैं | लेकिन IBPS ने अभी तक IBPS Clerk Prelims रिज़ल्ट 2025 जारी नहीं किया है। जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, ग्राहक सेवा सहयोगी (Customer Service Associates) प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
IBPS Official Website URL –
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट को सभी candidates IBPS की official Website www.ibps.in जा कर देख सकेंगे |

IBPS Clerk Prelims 2025 की मेन्स परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित –
IBPS ने बताया है कि जो उम्मीदवार IBPS की Clerk Prelims परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उनकी IBPS Clerk मेन्स की परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित की जायेगी। IBPS Prelims परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए Admit Card IBPS की official वेबसाइट www.ibps.in से जा कर डाउनलोड कर सकेंगे।
Admit Card IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से कुछ दिन पहले ही अपलोड किये जायेंगे।
IBPS Clerk Prelims परीक्षा 2025 परिणाम कैसे डाउनलोड करें –
अपना IBPS Clerk Prelims परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को ध्यान दे –
IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाये |
इसके बाद ‘Common Recruitment Process (CRP) – CSA’ section पर जाये
Clerical Cadre XV क्लिक करें
Preliminary Exam Result – XV के लिंक पर क्लिक करें
फिर अपने पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा | इसे डाउनलोड कर ले |
प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा –
इसी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन तय किया जायेगा। Mains परीक्षा खत्म होने के बाद, IBPS उमीदवारों के अंकों का मूल्यांकन करेगा और फिर मार्च 2026 के पहले या दूसरे हफ्ते में प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी किया जायेगा ।
इसके बाद परीक्षा में पास हुये उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी बैंकों में उनकी मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
IBPS क्या है?
IBPS का पूरा नाम Institute of Banking Personnel Selection है। यह एक ऐसी संस्था है जो भारत के कई सरकारी बैंकों के एंट्रेस एग्जाम एक साथ आयोजित करती है। बैंक PO, क्लर्क, ऑफिसर और असिस्टेंट जैसी परीक्षाएं आयोजित करता है। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करता है। बैंकों को योग्य उम्मीदवार उपलब्ध कराता है।