National Sandesh 24

अभी तक कई पेंशनधारकों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा किया हैं, रुक सकती है पेंशन

अभी तक कई पेंशनधारकों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा किया हैं, रुक सकती है पेंशन –

कानपुर और आस पास के कई क्षेत्रो में करीब 3000 से 4500 के बीच कई पेंशनधारकों ने अभी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं किया है| ऐसा माना जा रहा हैं की जीवन प्रमाणपत्र जमा न करने की वजह से उन पेंशनधारकों की पेंशन रुकने का खतरा बन गया है।

कानपुर जिले में कुल लगभग 43 हजार पेंशनभोगी हैं, जिनमें से कई लोग अब भी प्रमाणपत्र जमा कराने नहीं पहुंचे हैं।

केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाणपत्र भरने की इस प्रकिया को अब कुछ समय पहले ही ऑनलाइन कर दिया हैं जिससे लोगों को कोई समस्या न आये पहले यह कार्य बैंको को सौपा गया था जिसके चलते लोगो को कुछ परेशानियो का सामना करना पड़ता था |

अधिकारियों के अनुसार –

अधिकारियों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है की, कुछ पेंशनरों ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र में गलत जानकारी भर दी थी, इसलिए उनका प्रमाणपत्र स्वीकार नहीं किया गया हैं । केंद्र सरकार ने पेंशनरों को किसी भी महीने में जीवन प्रमाणपत्र जमा करने को कहा है।

लेकिन ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक नवंबर और दिसंबर के महीने में ही अपना प्रमाणपत्र जमा करते हैं, इसी वजह से इस समय अत्यधिक भीड़ बढ़ जाती है और सरवर डाउन होने की वजह से भी कई लोगों का काम लंबित रह जाता है।

ऑनलाइन डिटेल्स भरवाने में –

पेंशनधारको को ऐसा बताया जाता है की ऑनलाइन डिटेल्स भरवाने में को भी गलती न करे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, PPO नंबर को अच्छे से जांच ले , क्योकि आपकी सारी जानकारी सरकार के पास डिजिटल रूप से भेजी जा रही हैं |

जन सुविधा केंद्र से भरवाने में –

आप यह प्रमाणपत्र अपने पास के जनसेवा केंद्र सुविधा केंद्र में भी जा कर भरवा सकते है, लेकिन गलत नाम, आधार नंबर या अन्य विवरण होने पर सिस्टम उन्हें स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे मामलों में पेंशन अस्थाई तौर पर रुक सकती है।

Exit mobile version