Starlink India : Elon Musk की स्टारलिंक इंटरनेट की भारत में क्या होगी कीमत, कैसे मिलेगा एक महीने का फ्री इंटरनेट –
Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने भारत में अपनी दस्तक दे दी हैं उसने अपनी इंटरनेट सर्विसेज की शुरुआत भारत में कर दी है। कंपनी ने भारत देश में अपनी official वेबसाइट को लाइव कर दिया है, जिसके बाद अब भारतीय यूजर्स इसके प्लान, कीमत और सेवाओं से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

Starlink इंटरनेट सब्सक्रिप्शन प्लान के रेट –
Starlink इंटरनेट भारत में किस कीमत पर लोगों को मिलेगा, यह भी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है। साथ ही कंपनी ने अपने इंटरनेट सब्सक्रिप्शन प्लान के रेट को भी लोगों के सामने अपनी वेबसाइट पर शो कर दिया हैं, जिससे ग्राहकों को अंदाजा लग सके कि यह इंटरनेट सर्विस किस बजट में किस price में उन्हें मिलेगी। लोगों को भी इसका काफी समय से इंतज़ार हैं |
Starlink क्या है ?
Starlink एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस कंपनी है, जिसे SpaceX नाम की अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी चलाती है। SpaceX के मालिक Elon Musk हैं। उनकी सोच वर्ल्ड को बेस्ट सर्विस बेस्ट प्राइस में देना हैं |
Starlink कैसे काम करता है ?
- Starlink इंटरनेट सर्विस देने के लिए हजारों छोटे-छोटे लो-अर्थ के ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स का उपयोग करता है।
- ये सैटेलाइट्स धरती के नज़दीक घूमते हैं, इसलिए नेटवर्क की स्पीड तेज और लेटेंसी कम होती है।
- Starlink उन जगहों पर भी इंटरनेट पहुंचाता है जहाँ फाइबर या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुँच पाते हैं।
Starlink Internet की पैरेंट कंपनी कौन हैं ?
Starlink इंटरनेट SpaceX की एक यूनिट हैं | जो सैटेलाइट की मदद से लोगो को इंटरनेट की सुविधा उपलभ्ध करायेगी |
Starlink Internet के फाउंडर कौन हैं ?
Starlink और SapceX के फाउंडर Elon Musk हैं |
भारत में स्टारलिंक का पहला ऑफिस कहाँ है ?
Elon Musk ने भारत में Starlink का पहला ऑफिस बैंगलोर में बनाया हैं |
क्या होगी Starlink इंटरनेट की कीमत ?
Elon Musk की बनाई हुई सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink बहुत जल्द भारत में अपनी हाई-स्पीड सेवाएँ शुरू करने की तैयारी में लगी हुई है। Elon Musk की यह सैटेलाइट ब्रॉड कंपनी अब पूरी तरह भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार दिखाई दे रही है, क्योंकि इसका इंडिया विशेष वेबसाइट पोर्टल आधिकारिक रूप से चालू कर दिया गया है।
वेबसाइट लाइव होते ही कंपनी ने अपने इंटरनेट प्लान और उनकी कीमतें भी लोगों के सामने सार्वजनिक कर दी हैं, ताकि भारतीय यूजर्स पहले से ही विकल्पों को समझ सकें।
भारत में Starlink का घरेलू यूजर्स के लिए monthly प्लान लगभग 8,600 रुपये रखा गया है। स्टारलिंक इंटरनेट यूजर्स सीधे सैटेलाइट से मिलने वाली तेज इंटरनेट स्पीड को इस कीमत पर अपने घर में उपयोग कर सकेंगे कंपनी ने Starlink की वेबसाइट पर सब दिखाया हैं ।
इसके अलावा, कंपनी ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल भी दे रही है। इस ट्रायल अवधि में यूजर बिना कुछ खर्च किये सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
अगर Starlink इंटरनेट सर्विस सही नहीं तो पूरा पैसा वापस देगी कंपनी जाने कैसे –
अगर आप भी Starklink इंटरनेट के यूजर बनाना चाहते हैं तो कंपनी ने ऐसा दावा किया हैं की अगर किसी ग्राहक को यह सेवा पसंद नहीं आती है या कंपनी की इंटरनेट सेवा में कोई समस्या आती हैं , तो Starlink इंटरनेट कंपनी उसकी पूरी धनराशि वापस करने की गारंटी दे रही है।
इस कदम से साफ है कि कंपनी भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है और दूर-दराज़ इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी पहुँचाने की योजना पर काम कर रही है। स्टारलिंक की सर्विसेज बहुत ही बेहतर बताई जा रही हैं |
Starlink अनलिमिटेड डेटा देगी हर महीने –
Starlink India की वेबसाइट में दिए गये सब्सक्रिप्शन प्लान्स के अनुसार, 8,600 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। कंपनी हर नए यूजर को अपने कनेक्शन पर एक महीने का फ्री ट्रायल भी दे रही है।
इस इंटरनेट ट्रायल में ग्राहक बिना किसी परेशानी के स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा को भी जांच लेगा | अगर ट्रायल के दौरान इंटरनेट की स्पीड से ग्राहक खुश नहीं होते, तो Starlink उनकी पूरी राशि वापस कर देगी।
इस तरह कंपनी नए यूजर्स को बिना जोखिम सेवा आज़माने का अवसर दे रही है।